Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घटना के बाद भी भर रहे भूसे की तरह सवारियां

घटना के बाद भी भर रहे भूसे की तरह सवारियां

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। करीब चार दिन पूर्व गांव बरसे के निकट हुई घटना के बाद भी टेपों चालक मनमानी तौर पर सवारियों को भरकर सडक पर फर्राटे भर रहे है। पुलिस चैकिंग के बाद भी इन पर कोई असर नहीं है। बस स्टेंड के निकट शहीद पार्क पर टेेपों चालकों का जमावबाडा लग जाता हैं जहां बाजार में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता हैं इसके अलावा टेपों चालकों ने सवारियों से वसूली भी पूरे रोडबेज के किराए के बरावर कर दी है। सवारियों को भूसे की तहर भरकर ले जाते हैं हाल ही में हुई घटना से इन टेपों चालकों ने कोई सबक नहीं लिया है। लोगों की जिंदगियों को दावं पर लगाकर यह हाथरस की ओर जाने वाली सडक पर दौड रहे है। परिवहन विभाग ने इनके ऊपर शिकंजा करने के लिए कोई भी अभियान अभी तक नहीं चलाया हैं टेपों चालकों से बैठी सवारियां यदि कम सवारी भरने को कहें तो झगडने को तैयार हो जाते हैं सडक पर दौडते यह टेपों किस वक्त दूसरी घटना को अंजाम न दे दें यह कोई नहीं बता सकता। वहीं पुलिस ने एक दिवसीय टेपों चैकिंग अभियान चलाकर अपने कार्र की इतिश्री कर दी। शुक्रवार को कोतवाली के मुख्य द्वार पर कुछ समय के लिए टेपों चैकिंग चलाकर रस्म अदायगी की गई। उसके बाद टैपों चालकों के फिर से हौसले बुलंद हो गये। जो धडल्ले से ओवरलोड होकर सडक पर दौड रहे है।