Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे हूटरों और ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे हूटरों और ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

उपजिलाधिकारी चकरनगर इंद्रजीत सिंह

इटावा, राहुल तिवारी/एस.बी.एस. चौहान। इटावा चकरनगर, तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जो कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं उन पर भी नकेल कसी जाएगी। वैधानिक कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का हौसला रखने वाले आईएएस इंद्रजीत सिंह ने कई अवैधानिक चल रही व्यवस्थाओं पर लिया गहरा संज्ञान। बता दें कि उपजिलाधिकारी चकरनगर इंद्रजीत सिंह को संज्ञान में आया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ बोलेरो गाड़ियां जिन पर हूटर/सायरन बजते हुए सुनाई देते हैं। जबकि वह व्यक्ति बिल्कुल साधारण होते हैं। उसके बाद भी हूटर का इस्तेमाल करना जिसका समाज में गलत संदेश जाता है। ऐसी गाड़ियों को तत्काल चिन्हित किया जाएगा और उन पर सख्त कड़ी कार्यवाही विधि अनुकूल की जाएगी। दूसरा कानूनी मुद्दा यह है की जो महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनी गई है कहीं उनके पति, तो कहीं उनके देवर, कहीं उनका पुत्र, तो कहीं दीगर संबंध रखने वाले लोग प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों के समक्ष अपना मूल्यांकन कराते हुए अपनी बाहें फुलाते हैं। वह भी अब होश में आ जाएं, वैसे कानूनी व्यवस्था भी है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए और उनको जागरुक करना, कानूनी स्वतंत्रता प्राप्त कराना यह शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। आमतौर पर यह देखने में आया है कि जो जनप्रतिनिधि चुना जाता है। वह सिर्फ घर और चूल्हे तक ही सीमित रहता है जिसमे कम से कम तीस प्रतिशत ऐसी महिलाएं जनप्रतिनिधि हैं कि जिन्हें बहू होने के नाते समाज में नहीं निकलने दिया जाता और उसका जो खास चलते पुर्जा का होता है। वही उस पद का ओनर समझा जाता है नव आगंतुक आईएएस उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को पूरा मामला संज्ञान में डालते हुए विधिक कार्यवाही के लिए इशारा किया। खंड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने स्पष्ट तौर से यह कहा कि कानून में यह छूट नहीं है कि जनप्रतिनिधि की जगह पर उसका पति या कोई सहायक अपना प्रतिनिधित्व दर्शाते हुए कार्यवाही करें। इस सारे माहौल से अब यह समझ में आ रहा है कि यह मामला तहसील प्रशासन के संज्ञान में है और इस पर फौरी तौर पर नकेल डालने के लिए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।