Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा पर सुनियोजित हमला/नगर विधायक की सराहनीय पहल

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा पर सुनियोजित हमला/नगर विधायक की सराहनीय पहल

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज शाम 7ः00 बजे के करीब राष्ट्रीय स्तर पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रभु श्री राम शोभा यात्रा मिर्जापुर में निकाला गया। बीएलजी इंटर कॉलेज के पास शोभा यात्रा पहुंची उसी दौरान वर्ग विशेष द्वारा शोभा यात्रा पर हमला कर दिया जाता है। जिसमे कई लोग घायल हो जाते हैं। इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र को होती है। समय गवाएं अधिकारियों से पहले नगर विधायक मौके पर पहुंच गए अमन चैन के लिए तत्पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने घायल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को धैर्य और संयम बरतने की सलाह के साथ ही समाज विरोधी तथ्यों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही पर अड़े रहे, नतीजा हुआ कि पुलिस प्रशासन हरकत में आया और समाज विरोधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई वहीं एक दारोगा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई नगर विधायक की पहल पर मिर्जापुर नगर में अमन चैन का वातावरण बना।
आज इस संवेदनशील घटना पर जिस तरीके से नगर विधायक रत्नाकर मिश्र अमन चैन के लिए सक्रिय भूमिका निभाई शायद मिर्जापुर के लिए यह पहली घटना होगी। पूरे नगर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है सुरक्षा के लिहाज से मिर्जापुर के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर विधायक से मिर्जापुर की घटना पर पल-पल जानकारी लेते रहे। नगर विधायक के घटना स्थल पर पहुंच जाने से बहुत बड़ी अनहोनी टल गई संवेदनशील मुद्दों पर अगर इस तरीके से जनप्रतिनिधि अपना दायित्व निभाए तो समाज में क्यों नहीं अमन चमन पैदा हो सकता। आज मिर्जापुर नगर में दुर्भाग्य भरी घटना से अधिक चर्चा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के अनुकरणीय पहल की हो रही है।