घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के मुस्लिम आबादी वाले मुहल्लों में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ईद मिलाद उन नबी बारावफात का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आशिकाने रसूल ने यौमे पैदाइश के अवसर पर जश्न चिरागां कर अपने अपने घरों में बेहतरीन सजावट व रोशनी कर अपनी मोहब्बत का नजराना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कस्बा स्थित नगर पालिका रोड में राइन बिरादरी की ओर से राइन कमेटी ने बाजीगर मुहाल, बगिया मैदान, काजी बाबा मैदान में खाना काबा का बेहतरीन मॉडल बनाया गया। मंसूरी मोहाल, बगिया मैदान में मस्जिद का शानदार मॉडल अकीदतमन्दो द्वारा पेश किया गया। जामा मस्जिद, मस्जिद अक्सा हुसैनगंज आदि मस्जिदों में रोशनी सजावट की गई। तथा नातिया कलाम की आमद के गीत प्रातः काल तक पेश किए जाते रहे। दिन में नमाज जोहर के बाद जामा मस्जिद के पास से जुलूस ए मोहम्मदी परंपरागत हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की जुलूस में दर्जनों अंजुमनों द्वारा अपने.अपने परचम के साथ अकीदत मन्द शामिल रहे। जुलूस का जगह जगह पर कैंप लगाकर लोगों ने फूल बरसाकर इस्तकबाल किया। तथा जगह.जगह चाय पानी बिस्कुट पकोड़े मिठाई बिरयानी आदि खाने पीने की चीजों का वितरण किया गया। जुलूस शाम 6ः00 बजे अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ। वापस जामा मस्जिद में दुआओं के साथ संपन्न हुआ। जुलूस का नेतृत्व मौलाना लियाकत हुसैन साबू कुरेशी नदीम कुरैशी आदि द्वारा किया गया। तमाम लोग व्यवस्था संभालते रहे।