Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कथा श्रवण से दुखों से छुटकारा मिलता है

कथा श्रवण से दुखों से छुटकारा मिलता है

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गॉव चिरावली (मई) में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचे विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यास पीठ को प्रणाम किया। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य गोपाल कृष्ण जी महाराज (वृन्दावन धाम) एवं आयोजक श्रीमती केला देवी, धर्मेन्द्र सारस्वत व ग्रामवासियों ने उपाध्याय का ढेर सारी फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बाँधकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि कथा के श्रवण से सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है तथा जो मनुष्य श्रीमद् भागवत् कथा को ध्यान पूर्वक श्रवण करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। हमें समय-समय पर आयोजित होने वाले धर्म के कार्यों में सम्मलित होना चाहिए।
इस अवसर पर रामेश्वर सारस्वत प्रधान, मनोज सारस्वत, रामबाबू चैधरी, सर्वेश सारस्वत, जगदीश प्रसाद, विजय शंकर, सुभाष शर्मा, आर.पी. शर्मा, भरत सिंह, रघुवीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।