Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » विधवा ने पुलिस से लगाई पुत्र की बरामदगी की मांग

विधवा ने पुलिस से लगाई पुत्र की बरामदगी की मांग

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव चतुरपुरा जारखी निवासी सुधा देवी का आरोप है कि उनके पति देवेन्द्र सिंह की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद उनके जेठ की नजर उनकी संपत्ति पर है। जेठ द्वारा उनके पुत्र हुकुम सिंह के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद से वह घर वापस लौटकर नहीं आया। महिला ने संभावना व्यक्त की है कि उनके जेठ ने ही कहीं उसका अपहरण तो नहीं करा लिया। पीड़िता ने पुलिस से पुत्र की बरामदगी की मांग की है।