Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिटनिंग आॅफिसरों ने बताई ईवीएम संचालन की विधि

रिटनिंग आॅफिसरों ने बताई ईवीएम संचालन की विधि

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षण लेकर लौटे एडीएम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के निर्वाचन विभाग में सरगर्मियां तेजी पर है। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षण लेकर लौटे एडीएम ने जिले के सभी एसडीएम एवं राजनैतिक दलों को प्रोजेक्ट के माध्यम से ईवीएम संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओ पर प्रकाश डाला।
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह ने शानिवार को जिले के सभी रिटर्निंग आॅफिसरों को ईवीएम संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कलेक्ट्रेट स्थित सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले सभी एसडीएम, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। सभी को प्रोजेक्ट के माध्यम से ईवीएम संचालन का सही तरीका एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रेनू सिंह ने ईवीएम के रखरखाब आदि की जानकारी दी।