Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » प्रसपा नेताओं ने किया जन संपर्क

प्रसपा नेताओं ने किया जन संपर्क

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रसपा विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। लोगों से नौ दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित जन आक्रोश रैली में भाग लेने की अपील की गई।
विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शानिवार को रामनगर, छारबाग, आजाद नगर, श्याम नगर आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। लोगों से नौ दिसम्बर को लखनऊ में आयोजित जन आक्रोश रैली में भाग लेने की अपील की। रैली को पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के आहवान पर आयोजित की गई। जनसंपर्क में सुरेश पाराशर, हरिओम यादव, शांतीराम, नीरज यादव, ओमवीर सिंह और हरि अग्निहोत्री के अतिरिक्त नरेश चंद्र शंखवार मौजूद रहे।