Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाकवि पंडित देवीप्रसाद ’राही’ की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

महाकवि पंडित देवीप्रसाद ’राही’ की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर में हमीरपुर रोड स्थित हवेली गार्डेन में महाकवि पंडित देवीप्रसाद ’राही’ की स्मृति में एक सांस्कृतिक संस्था द्वारा विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश प्रसिद्ध कवियों ने अपने कविता पाठ से उपस्थित जनसमूह को मन्त्रमुग्ध कर दिया, हुल्लड़ मुरादाबादी ने अपनी कविता में नेताओं को कुत्ते से ज्यादा खतरनाक बताया, वहीं ओमपाल सिंह ’निडर’ फिरोजाबाद ने अपनी कविता में हिंदुस्तान की जनता को जरूत से ज्यादा जुर्म झेलनी वाली बताया उन्होंने कविता में हिंदुओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राम मन्दिर निर्माण में एक समाज बाधा उत्पन्न कर रहा फिर भी हिन्दू उनको झेल रहा, अपने शहर नामे से मशहूर हुये कविताकार सुरेश अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया अपनी कविता के माध्यम से 5 राज्यों में हो रहे चुनावों में नेताओं द्वारा अपना गोत्र बताने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिन्दू समाज मे गोत्र पुरूष प्रधान होता है मगर वहां गोत्र नाना से ले रहे हैं तो कहीं माता से।
कवि सम्मेलन में शहर के तमाम प्रमुख लोग शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, एम0एल0सी0 अरुण पाठक, विधायक अभिजीत सिंह सांगा और पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह ’जनसेवक’ भाजपा जिलामंत्री संजय कटियार, डॉ0 अनिल कटियार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन कवि राही जी की पुत्री नूपुर राही ने किया। सम्मानित होने वाले प्रमुख रूप से ओमपाल सिंह ’निडर’, रामेंद्र त्रिपाठी आगरा, अभिलाष अवस्थी, डॉ शिवपाल सिंह इन सभी को संस्था की सचिव नूपुर राही, अध्यक्ष कलीम केशर ने स्मृति चिन्ह और शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।