Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद के समस्त दिव्यांगजन हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा: डीएम

जनपद के समस्त दिव्यांगजन हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में सर्व शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए इंजीग्रेटेड स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, सांस्कृति कार्यक्रम आदि प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा गिफ्ट आदि देकर उत्साह वर्धन किया गया।
जिलाधिकारी ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में गिफ्ट आदि देकर उत्साहित किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गिफ्ट आदि दिव्यांग जनों को वितरित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद के समस्त दिव्यांगजन हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा हर स्तर पर उनका सहयोग प्रदान किया जाए तथा सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका लाभ सभी दिव्यांग जनों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद के समस्त दिव्यांग जनों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और आज विश्व दिव्यांग दिवस मनाने का उद्देश्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली को सराहा और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, एबीएसए आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजक जिला समन्वयक अंजुला शुक्ला व संचालन नवीन दीक्षित ने किया।