Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेंशनर्स के खाते से निकल गए 30 हजार, नहीं आया मैसेज

पेंशनर्स के खाते से निकल गए 30 हजार, नहीं आया मैसेज

मस्जिद रोड निवासी महिला के खाते से दो बार में निकल गए रुपए
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। महिला पेंशनर्स के खाते से दो बार में 30 हजार रुपए निकल गए। खाते से रुपए निकलने की जानकारी महिला को एक साल बाद पासबुक एंट्री कराने पर हुई।
नगर के मस्जिद रोड निवासी शारदा पाठक का सेंट्रल बैंक में खाता है। उनके खाते में पेंशन आती है। पेंशन निकालने के लिए वह कभी कबार ही बैंक जाती हैं। अंतिम बार उन्होंने वर्ष 2016 के अप्रैल माह में बैंक से रुपए निकाले थे। पांच दिसंबर को जब उन्होंने पासबुक की एंट्री कराई तो जानकारी हुई कि 12 अगस्त 2016 में 20 हजार और नौ सितंबर 2017 को दस हजार रुपए उनके खाते से निकाले गए हैं। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने अपने खाते से वह रुपए नहीं निकाले। रुपए निकाले जाने की मैसेज भी उनके मोबाइल पर नहीं आया।