Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यायालय तैयार, जज की नहीं हो सकी नियुक्ति

न्यायालय तैयार, जज की नहीं हो सकी नियुक्ति

ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति का अनशन जारी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्राम न्यायालय को लेकर चल रहा अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने न्यायालय बनने के बाद भी जज की नियुक्ति न होने पर रोष जताया।
ग्राम न्यायालय लाओ संघर्ष समिति के संयोजक चोब सिंह आर्य ने कहा कि तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय तो बनवा दिया लेकिन उसमें अभी तक किसी जज की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। हर छोटे मामले को लेकर लोगों को जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। चलो गांव की ओर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी निचले स्तर तक न्याय पहुंचाने की बात कर चुके हैं लेकिन अभी तक निचले स्तर पर न्यायालय नहीं खोले जा सके हैं। विगत दो वर्ष से ग्राम न्यायालय की इमारत धूल फांक रही है। जब तक न्यायालय में किसी जज की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक अनशन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों में उदयवीर सिंह, राममोहन उपाध्याय, रामकृष्ण शर्मा, प्रवीन कुमार, महेश चन्द्र, वीपी यादव, दिगंबर सिंह, सुखवीर राजन, अनिल कुमार, विनोद पाल सिंह, शील कुमार, ममता सारस्वत, रामगोपाल यादव, विजेन्द्रवीर सिंह, रामकृष्ण शर्मा, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।