Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 5वां रामलीला महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 15 दिसम्बर से

5वां रामलीला महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 15 दिसम्बर से

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। रामलीला जगत के कई अभिनेताओं की जन्म स्थली एवं अपने अभिनय कला कौशल से सामने वाले कलाकारों के छक्के छुड़ाने वाले एक से बढ़ कर एक अद्वितीय प्रतिभाओं की धनी धर्म नगरी शिवली कस्बे में माॅ इश्वरीय देवी रामलीला समिति के तत्वाधान में रामलीला कस्बा शिवली में विगत वर्षों की भांति इस बार भी 5वां रामलीला महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 15 दिसम्बर 18 शनिवार से विवेक द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न होने जा रहा है। माॅ इश्वरीय देवी रामलीला महोत्सव कार्यक्रम के बावत श्री रामलीला समिति के मुख्य अतिथि अवधेश शुक्ल उर्फ (मुन्नू भईया) अध्यक्ष नगर पंचायत, विवेक द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष, अनुभव मिश्रा, श्याम मिश्र, शिवम द्विवेदी, सौरभ तिवारी, अनुभव मिश्र, केशव मिश्र इत्यादि ने संयुक्त वार्ता में बताया कि परम पिता परमात्मा की प्रेरणा से विगत वर्षों की भाँति इस बार 5वां रामलीला महोत्सव 15 दिसम्बर 18 को शुभारम्भ होगा। उत्तर भारत के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा श्री धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का मंचन किया जाएगा। रात में धमाकेदार नौटंकी का मंचन किया जायेगा। रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला महोत्सव कार्यक्रम में जनता जनार्दन से यथासंभव तन मन-धन से सहयोग करने की अपील की है। प्रेस वार्ता के दौरान अनुभव, चारू अवस्थी, मोनी अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शिवली कोतवाल चन्द्र शेखर दुबे ने बताया कि रामलीला की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।