Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन कार्डधारक विक्रेता से खाद्यान्न/मिट्टी तेल कर सकते है प्राप्त: डीएम

राशन कार्डधारक विक्रेता से खाद्यान्न/मिट्टी तेल कर सकते है प्राप्त: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासनादेश के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में कैंप लगाकर दुकानवार राशन वितरण कराये जाने की व्यवस्था है। वर्तमान में शासन की मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पास मशीन के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं के वितरण की व्यवस्था की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए समस्त राशन कार्डधाराकों से अपील की है कि नगरीय क्षेत्रों के भांति ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक माह की 05 तारीख से मासान्त तक आवश्यक वस्तुओं का वितरण ई-पाॅस मशीनों के माध्यम से कराया जा रहा है जिसके अन्तर्गत समस्त राशन कार्डधारक अपने सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न/मिट्टी तेल प्राप्त कर सकते है। यदि ई-पास मशीन से खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही हो तो अपने राशन कार्ड में अंकित समस्त सदस्यों के आधार कार्ड के साथ सम्बन्धित तहसील के आपूर्ति कार्यालय में सम्पर्क कर समस्या का निदान करा सकते है। समस्या का निदान न होने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, खाद्य क्षेत्र प्रथम (रसूलाबाद, डेरापुर व सिकन्दरा) के दूरभाष संख्या- 9971917595 एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खाद्य क्षेत्र 2 (अकबरपुर, भोगनीपुर एवं मैथा) के दूरभाष संख्या 7839564644 पर व व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर समस्या का निदान करा सकते है।