Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » इंटरनेट पांइट संचालक से मारपीट

इंटरनेट पांइट संचालक से मारपीट

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगला सरदा निवासी रघुवीर पुत्र हुब्बलाल ने कहा है कि उसकी दुकान लहौर्रा मार्ग पर है, जहां बुधवार की सुबह लहौरा निवासी मुकेश पुत्र यादराम आया और अपने वोटरकार्ड की प्रतिलिपि निकलवाने की बात कही। वोटरकार्ड प्रतिलिपि के लिए जैसे ही इंटरनेट पर नंबर डाला तो उसका नाम और पता गलत था। जिसके बारे में उसे बताया। तो वह उसी वोटरकार्ड प्रतिलिपि का निकलवाने के लिए जोर देने लगा। मना करने पर मनोज ने रघुवीर को गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे रघुवीर को चोटें भी आई। रघुवीर ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।