Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रूपये मांगने पर पीटा, महिलायें पहुंची थाने

रूपये मांगने पर पीटा, महिलायें पहुंची थाने

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बसगोई में रूपये मांगने गये मजदूर को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया और जाति सूचक शब्द बोलते हुए तथा अभद्रता करते हुए भगा दिया। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो महिलाएं एकजुट होकर थाने पहुंच गई। जहां मौजूद सीओ सुमन कन्नौजिया ने मामले को सुलझा दिया। बता दें कि 19 दिसंबर दिन बुधवार को कोतवाली मे नगला मिश्रिया निवासी सोनू पुत्र पदमसिंह ने तहरीर दी थी कि उसके भाई शेखर ने गांव बसगोई के सतेन्द्र के यहां काम किया था। जिसके रूपये मांगने उसका भाई सतेन्द्र के घर गया तो उसके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। बीच बचाव करने जब सोनू आया तो सतेन्द्र और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर सतेन्द्र और उसके साथी भाग गये। मगर पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो गांव नगला मिश्रिया की महिलाएं व पुरूष एकत्र होकर टैक्टर ट्रालियों में भरकर कोतवाली पहुंच गये। जहां अपने साथ हुई मारपीट और अभद्रता के विरूद्ध कोई कार्रवाई न होने पर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना सीओ सुमन कन्नौजिया को दी। सूचना पाकर सुमन कन्नौजिया कोतवाली पहुंची तथा कोतवाली से गांव मिश्रिया नगला मौके पर गई। जहां पीडित की बात सुनकर पुलिस को फौरी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सीओ क आदेश का पालन किया, और कार्रवाई की। वहीं सीओ सुमन कन्नौजिया ने बताया कि पीडित की तहरीर ले ली है, नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।