Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद ने विधि विधान से किया जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का शिलान्यास

सांसद ने विधि विधान से किया जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का शिलान्यास

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में अनुमोदित जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डीपीआरसी) कानपुर देहात का भूमि पूजन व शिलान्यास सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, विधायक प्रतिभा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा देव मंत्रोउच्चारण व पूजन के साथ किया गया।
उक्त रिसोर्स सेन्टर के शिलान्यास की जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत सशक्तीकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए केन्द्र सरकार ने जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गयी हैै। भवन बनने से पंचायत के समेकित विकास में प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्द्धन की अहम भूमिका के दृष्टिगत केेन्द्र सरकार द्वारा जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका संचालन मण्डलीय उप निदेशक पंचायत के माध्यम से मण्डलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति द्वारा किया जायेगा। सेन्टर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ की विस्तारित इकाई के रूप में कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत प्राप्त रू 200.00 लाख तथा जिला पंचायत द्वारा अवशेष रू0 8.10 लाख वहन किया जायेगा। इसी प्रकार कुल रू 208.10 लाख की धनराशि के अन्तर्गत निर्माण की स्वीकृति की गयी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, अभियन्ता अंजू सिंह, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, उप जिला कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल, भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि जनपदस्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण कुलदीप यादव, लाखन सिंह, सुन्दर लाल पाण्डेय, गुड्डन त्रिवेदी, अरूण यादव, मोन्टू कोरी, राकेश यादव, शैलू सोनकर, भुललन कोरी, बडे लाल, संतोष प्रताप सिंह, कुलदीप संखवार, निर्देश यादव, साकेत पाल, उमा शंकर दिवाकर, मनीष कमल, छुन्ना सिंह, धर्मेन्द्र दिवाकर, अतुल, शेखू खान, गुड्डन सिंह, राजू, जन्टर सिंह, राम लखन यादव, संजू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।