Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से दाऊजी धाम रवाना हुई पदयात्रा

धूमधाम से दाऊजी धाम रवाना हुई पदयात्रा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ऐतिहासिक किला दाऊजी मंदिर से बल्देव दाऊजी मंदिर को जाने वाली पैदल पदयात्रा आज भारी धूमधाम व भजनों के बीच रवाना हुई। विशाल दाऊजी महाराज की पदयात्रा का शहर भर में दर्जनों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
श्री दाऊजी की 18 वी शोभायात्रा व पदयात्रा का शुभारंभ दाऊजी व रेवती मईया की पूजा अर्चना कर व आरती उतार कर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर शोभायात्रा के आयोजकों ने रामेश्वर उपाध्याय का पीताम्बर उड़ाकर व फूल माला पहनाकर व गदा भेंट कर व दाऊजी महाराज व रेवती मईया की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि दाऊजी महाराज के मंदिर से हर साल सैकड़ो की संख्या में भक्तों की भारी भीड पैदल चलकर शोभायात्रा मे सम्मिलित होकर बल्देव दाऊजी दर्शन करने जाते है। पैदल चलकर वही भक्त जाते है जिन पर दाऊ बाबा की कृपा होती है। कोई भी भक्त एक बार आकर एक बार दाऊजी व रेवती मईया के दर्शन कर लेता है तो उसके जीवन में आने बाले सभी कष्ट दूर हो जाते है। मैं दाऊ बाबा व रेवती मईया से प्रार्थना करता हूँ हमारे जनपद के प्रत्येक भाई के घर मे सुख शांति बनी रहे और हमेशा हमारा जनपद विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे।
पदयात्रा में श्री दाऊ बाबा सेवा समिति अध्यक्ष किशन लाल शर्मा, महावीर प्रसाद गौतम, पी. एस. वर्मा, श्याम पंडित, अशोक गोला, अरविंद अग्रवाल, शरद कुमार अग्रवाल, दिनेश पंडित, विजय गहलौत, बॉबी वाष्र्णेय, कन्हैयालाल राजपूत, जगदीश प्रसाद शर्मा, रिंकू शर्मा आदि शामिल थे।