सब्जी खरीदने गए दुकानदार के साथ आढ़तिया ने की अभद्रता
पांच की जगह दुकानदारों से लिया जा रहा दस परसेंट
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। मंडी समिति में आढ़तियों द्वारा दुकानदारों से पांच की जगह दस परसेंट कमीशन वसूला जा रहा है। विरोध करने पर अभद्रता की जा रही है। कार्रवाई न होने के कारण आढ़तियों के हौंसले बुलंद बने हुए हैं।
टूंडला निवासी चन्द्रप्रकाश एक होटल का संचालन करते हैं। शनिवार सुबह वह सब्जी लेने के लिए मंडी समिति गए थे। जहां उन्होंने होटल के लिए सब्जी खरीदी। आढ़तिया द्वारा पांच परसेंट की जगह दस के हिसाब से रुपए मांग रहा था। जब होटल मालिक ने पांच परसेंट लगने का हवाला दिया तो आढ़तिया ने अभद्रता कर दी। साथ ही उन्हें बाहर जाने के लिए भी कह दिया। होटल मालिक का कहना है कि पांच परसेंट में ढाई मंडी शुल्क और ढाई आढ़तिया का होता है लेकिन जबरन दस परसेंट की वसूली की जा रही है। ऐसा कोई पहला मामला नहीं है जब दुकानदारों से पांच के स्थान पर दस परसेंट की वसूली की गई हो। पहले भी इस मामले को लेकर मंडी में मारपीट हुई हैं। इसके बाद भी मंडी अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। होटल मालिक का आरोप है कि मंडी में कुछ लोग लाठी, डंडे लेकर रहते हैं। जो भी उनका विरोध करता है, उसकी पिटाई कर देते हैं। मामले को लेकर वह मंडी सचिव से शिकायत करने पहुंचे लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिले। इस मामले में मंडी सचिव कोमल सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। पांच प्रतिशत लेने का प्रावधान है यदि इससे अधिक लिया जा रहा है तो वह जांच कर कार्रवाई कराएंगे।