Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समारोहपूर्वक मनाई जाएगी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: डीएम

समारोहपूर्वक मनाई जाएगी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती 24 और 25 दिसंबर 2018 को समारोहपूर्वक मनाने का निर्देश प्रदेश सरकार से प्राप्त हुए है। जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण का समारोह 24 दिसंबर और दूसरे चरण का समारोह 25 दिसंबर को होगा। उन्होंने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कविता पाठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं की सहभागिता अनिवार्य होगी। अटल बिहारी वाजपेयी एक लेखक, पत्रकार और राजनेता के रूप में ख्याति प्राप्त हैं। इन तीनों क्षेत्र में उनके कृतित्व तथा उनके व्यक्तित्व की झांकी प्रस्तुत करना इस समारोह का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस समारोह की वीडियोग्राफी शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेजा जाना अनिवार्य है।
जिलाधिधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती समारोह के अवसर पर सुशासन दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, समस्त बीडीओ, डीडीओ, चिकित्साधिकारियों, बीएसए, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि 24 एवं 25 दिसम्बर 2018 को भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयन्ती समारोह के कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ, समस्त बीडीओ, डीआईओएस, बीएसए आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्देेश दिये गये है कि दिनांक 24 एवं 25 दिसम्बर 2018 को भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयंती समारोह कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ले। उन्होने कहा कि 25 दिसम्बर 2018 को जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगरीय निकाय कार्यालयांे में सुशासन दिवस का आयोजन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। इस दिन जिले के समस्त विकास खण्डों एवं नगरीय विकाय कार्यालयों में पंेशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पंेशन के कैम्प आयोजित किये जायेगे। उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पात्र लाभार्थी छुटने न पाये। जिलाधिकारी ने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिये कि 24 एवं 25 दिसम्बर 2018 (सोमवार/मंगलवार) को जनपद के माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति में सेमीनार परिचर्चा एवं कवि गोष्ठी, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगितायें आदि का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एवं महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा निर्धारित कर विश्वविद्यालय के कुलपति को कार्यक्रम की सूचना दी जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि विकास खण्ड के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे एवं जिला चिकित्सालय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किये जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, समस्त बीडीओ आदि जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।