Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाम, जल निकासी आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

जाम, जल निकासी आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। भीषण जाम व जल निकासी की समस्या से जूझ रहे कस्बा वासियों व ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आज दोपहर समाजसेवक युवा जन संगठन कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन के बाद उपजिलाधिकारी मीनू राणा को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजसेवक युवा जन संगठन अध्यक्ष आलोक पांडेए सत्यम चौहान व भूतपूर्व सैनिक महासभा अध्यक्ष जय मूर्ति सिंह यादव के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर उप जिला अधिकारी मीनू राणा को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपकर कस्बे में लग रहे भीषण जामए कस्बे में होने वाले जलभरावए बारात शाला तथा ग्राम मढ़ा में आवास योजना शौचालय योजना आदि विकास कार्य कराए जाने की मांग की। आलोक पांडे ने बताया की घाटमपुर चौराहा के चारों मार्गों में फुटपाथ पर रेहड़ी व फुटपाथ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकाने लगा ली है। तथा डग्गामार वाहन हाईवे मार्ग पर गाड़ियां पार्क कर सवारियां भरते हैं। जिसके कारण चारों मार्गों में कई वर्षों से भीषण जाम लग रहा है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों को अपनी जाने गवाना पड़ती हैं। तथा एंबुलेंस आदि भी जाम में फस जाती है। और स्कूली बच्चों की गाड़ियां जाम में फंसतीहै। जिससे बच्चे भूख प्यास से परेशान रहते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से जय मूर्ति सिंह यादव, आलोक पांडे, सत्यम चौहान, अपूर्व भदौरिया, सौरभ चौहान, वैभव ठाकुर सहित लगभग 1 सैकड़ा समाजसेवक युवा जन संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।