Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » इमली तोड़ने का आरोप लगाकर मारपीट

इमली तोड़ने का आरोप लगाकर मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम कोटरा में इमली तोड़ने का आरोप लगाकर दबंगों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की और सभी को घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने सजेती थाने में लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोटरा निवासी कमलेश की पत्नी सिया वती ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 1ः00 बजे उसका पुत्र बालेन्द्र व पुत्री रूबी घर पर अकेली थी। उसी समय गांव के रामकरण उसकी पत्नी रामश्री व शाला मंगेशकर आकर मेरे बच्चों को बुरी तरह गाली गलौज के बाद मारने पीटने लगे मेरे ससुर रामचरण ने जब बचाने का प्रयास किया तो उसे भी जमकर पीटा तभी हम लोगों ने पहुंचे घर पर बच्चों को बचाने का प्रयास किया। तो हमलावरों ने हम लोगों के साथ भी मारपीट की है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी कह रहे थे कि तुम्हारे बच्चों ने मेरी इमली तोड़ी है। इसी बात को लेकर हम लोगों को लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।