Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जो दल पुरानी पेंशन की बात करेगा, शिक्षक संघ करेगा समर्थन-उमेश यादव

जो दल पुरानी पेंशन की बात करेगा, शिक्षक संघ करेगा समर्थन-उमेश यादव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक करबला स्थित राष्ट्रीय श्रमिक उमा विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें गत वर्ष का आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो दल पुरानी पेंशन की बात करेगा शिक्षक समुदाय उसी का पूणर््ा समर्थन करेगा। शिक्षकों को जो भी समस्याएं है, संगठन उन पर गंभीर है। उन्होंने बताया कि रामलाल कुशवाह प्रांतीय सदस्य कार्यकारिणी एटा को प्रांतीय नेतृत्व द्वारा जनपद इकाई का चुनाव कराने हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जनपद इकाई का चुनाव पांच या छह जनवरी को कराने का कार्यक्रम दिया है। वरिष्ठ शिक्षक नेता शिवशंकर शर्मा ने कहा कि जनपद में वेतन, एरियर, वोनस, मंहगाई भत्ता एंव सातवें वेतन आयोग के एरियर अभी तक प्राप्त नहीं हुए है। इस संबंध में शिक्षाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। परंतु अभी तक कोई निदान नहीं हुआ है। पुरानी पेशन योजना लागू कराने के लिए संगठन कतिवद्व है। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजीव शर्मा व अध्यक्षता राधेश्याम उपाध्याय ने की। बैठक में रमेश चन्द्र यादव, महेश चन्द्र गुप्ता, रामकेश यादव, डा. राघवेन्द्र सिंह, विद्याराम, सरिता यादव, पंकज भारद्वाज, राजीव आदि मौजूद रहे।