Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिल्हौर अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे मैथा के अधिवक्ता

बिल्हौर अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे मैथा के अधिवक्ता

मैथा/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार/शिवम् वर्मा। बिल्हौर तहसील के अधिवक्ताओं के समर्थन में मैथा के वकीलों ने आज शुक्रवार को दोपहर ज्ञापन दिया। बता दें कि बिल्हौर तहसील के वकील एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे उपजिलाधिकारी ने स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तहसील परिसर में पीएसी बटालियन की तैनाती की लायर्स एसोसिएसन मैथा ने आरोप लगाया की अधिवक्ताओं द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन को तोड़ने के लिए पीएसी बटालियन को बुलाकर अधिवक्ताओं के साथ धक्का मुक्की तथा बल प्रयोग करने का जो कार्य किया गया है। उससे अधिवक्ता समाज को ठेस पहुंची है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया की उपजिलाधिकारी बिल्हौर द्वारा जो कार्यवाही अधिवक्ताओं के साथ की जा रही है उसकी हम सब घोर निंदा करते है, तथा इसके साथ ही मैथा अधिवक्ताओं ने भी उपजिलाधिकारी बिल्हौर को तुरंत पद से हटाये जाने की मांग की। भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर दण्डनात्मक कार्यवाही की मांग की, इस मौके पर महामंत्री प्रेम चन्द्र वर्मा (एड०), कोषाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल (एड०), पुस्तकालय अध्यक्ष अशोक गौतम (एड०), आडिटर राम नरेश (एड०), आर चंद्रा (एड०), प्रमोद कुमार (एड०), शोभा देवी, अशोक गौतम एड., विजय दीक्षित एड., शिववीर, अशुतोष, राम प्रताप सिंह चौहान, घनश्याम विजय राजपूत आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।