Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्पीड़न के विरुद्ध महाविद्यालय प्रबंधक एकजुट

उत्पीड़न के विरुद्ध महाविद्यालय प्रबंधक एकजुट

एसोसिएशन अध्यक्ष विनय त्रिवेदी (प्रबंधक) के नेतृत्व में हुई बैठक
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय घाटमपुर के सभागार में आज कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्व वित्त पोषित महाविद्यालयों के विरुद्ध की जा रही उत्पीड़न कार्यवाही के विरुद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष एवं श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहरी के प्रबंधक विनय त्रिवेदी द्वारा की गई। जिसमें परीक्षा केंद्रों का परिवर्तन न किए जाने, स्वकेन्द्र प्रणाली को पुनः लागू किए जाने, उड़न दस्ता की व्यवस्था समाप्त किए जाने, सम्बद्धता हेतु बार बार निरीक्षण मंडल को भेजने, शासन द्वारा नियमावली के अनुसार महाविद्यालय में समुचित व्यवस्था ना होने वालों का परीक्षा केंद्र न बनाए जाने, भारती संविधान में छात्र.छात्राओं को एक समान अधिकार दिया गया है। लेकिन शिक्षा जगत में भेदभाव क्यों आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं को प्रबंधक शमीम आलम द्वारा रखा गया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन उपाध्यक्ष व पुरुषोत्तम श्रीराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया एडवोकेट द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन अध्यक्ष विनय त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, अशोक सिंह भदौरिया, सरवन पाल, जितेंद्र शाही, राघवेंद्र सिंह, रामप्रकाश सचान, अशोक यादव, सूर्य प्रताप सिंह, बृजेंद्र वर्मा आदि प्रबंधको के अलावा महेंद्र सिंह भदोरिया, अतुल सिंह, बृजभान सिंह, महाविद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए प्रबंधकों ने अपनी अपनी बात रख कर विश्वविद्यालय प्रशासन से अपनी मांगे पूरी किए जाने की मांग की है।