Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव

पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव आलमपुर कनैटा में गांव के बाहर एक पेड पर व्यक्ति का शव लटका मिला। जिसको देखने वालो का हुजूम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव आलमपुर कनैटा निवासी 45 वर्षीय रामवीर पुत्र देवी सिंह का शव आज सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर पेड पर लटका देखा जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देख तो उनके पैरो के तले जमीन खिसक गयी। क्योकि वह रात्रि में घर पर सोया हुआ था। परिजनों की सूचना पर पहंुची पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव को पेड से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जाॅच पडताल कर रही है।