Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपात्रों के बने शौचालय, गरीब लगा रहे चक्कर

अपात्रों के बने शौचालय, गरीब लगा रहे चक्कर

ग्राम पंचायत एलई में अपात्रों के बनवा दिए शौचालय
शौचालय के लिए गरीब लगा रहे अधिकारियों के चक्कर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन अभियान में ग्राम पंचायत द्वारा की गई लापरवाही गरीबों पर भारी पड़ रही है। अमीरों को शौचालय दिए जा रहे हैं तो वहीं गरीबों को दुत्कार मिल रही है। ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर पात्र-अपात्रों की जांच कराए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत एलई निवासी दीपक पुत्र श्रीराम ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि शौचालय निर्माण में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है। अपात्रों को शौचालय दिए जा रहे हैं जबकि पात्र व्यक्तियों के सूची में नाम तक नहीं हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे अपात्र व्यक्तियों के शौचालय बनवा दिए हैं जिनके बच्चों की सरकारी नौकरी है। इनमें कुछ ऐसे भी लोग शामिल हैं जिनके पास 40 बीघा जमीन या इससे कुछ कम है जबकि ग्राम पंचायत में ऐसे लोगों के घरों में शौचालय निर्माण नहीं कराए गए हैं। जिनके पास न तो खेत है और न शौचालय निर्माण के लिए पैसे ही। आरोप है कि संजय पुत्र ओमप्रकाश, संतोष पुत्र सियाराम, संत कुमार पुत्र छिदामीलाल, मनीष कुमार पुत्र संत कुमार, विद्याराम पुत्र पोकपाल के पुत्र की सरकारी नौकरी है। वहीं मनोज कुमार पुत्र रामबाबू, शिवकुमार पुत्र बद्रीप्रसाद, राजकुमार पुत्र रामदल, हरीश कुमार पुत्र महेशचन्द्र समेत अन्य लोग ऐसे हैं जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं। मामले की जांच कराकर अपात्रों को दिए गए शौचालयों को पात्रों को दिए जाने की मांग जिलाधिकारी से की गई है।