Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रव्यापी हड़ताल बैक दो दिन नहीं खुलेगें ताले

राष्ट्रव्यापी हड़ताल बैक दो दिन नहीं खुलेगें ताले

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बंद रही सुहागनगरी की कई बैक-कर्मचारियों ने बैक के बाहर खडे होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ लगाये नारे।
दस केंन्द्रीय श्रमिक संगठनों इंटक, ऐटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूपीयूसी, यूटीयूसी, टीयूसीसी, एएलएफऔर सेवा ने आठ व नौ जनवारी 2019 को राष्ट्रीव्यापी हड़ताल का ऐलान किया। इस दौरान यूपी बैक इम्पालाइज यूनियन जनपद इकाई फिरोजाबाद के बैनर तले शहर की कई बैकों ने काम बन्द करते हुए हडताल कर दी। बैक के बाहर खडे होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी, नही चलेगी। हारे हो अब हारोगे आगे देश छोड कर भागो के के नारे लगाये। पीएनबी बैक के अशोक महेश्वरी, ओबीसी के होतीलाल तौमर ने सयुक्त रूप से बताया कि बैक में कर्मचारियों पर काफी लोड है। बैकों में नौकर नही निकल रही। हम लोगो को दूसरी बैकों से जोडने का कार्य किया जा रहा है। वेतन के बारे में छः माह से कोई संसोदन नही किया गया। बैकों में मोदी सरकार ने हम लोगो को दिनरात एक कर कार्य कराया वैतन समझौते के बारे में कुछ नही सोचा। जब तक हम लोगो की माॅगां को पूरा नही किया जाता हम लोग हडताल पर रहेंगे। हडताल पर जाने वालो में राहुल कुमार, रामवीर सिंह विनोद कुमार, सुरेशचन्द्र के साथ दर्जनों बैक कर्मी मौजूद रहे।