Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवली पुलिस ने फरार चल रहे 15-15 हजार रुपए के इनामियां गिरफ्तार किए

शिवली पुलिस ने फरार चल रहे 15-15 हजार रुपए के इनामियां गिरफ्तार किए

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। बुधवार को शिवली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। शिवली पुलिस ने रसूलाबाद कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे 15-15 हजार रुपए के इनामियां मासूम बालक के अपहरणकर्ता दो सगे भाइयों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस टीम द्वारा दोनों इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने पर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद ने शिवली कोतवाल की पीठ थपथपाई।
बताते चलें कि बीते वर्ष 3 मार्च को रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गाऊपुर गांव निवासी सुरेंद्र गुप्ता के 9 वर्षीय पुत्र मृदुल उर्फ कन्हैया का स्कूल जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर अपहरणकर्ता बच्चे को मिंडा कुआं के पास छोड़कर भाग निकले थे। उक्त मामले में सुरेंद्र गुप्ता ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें रसूलाबाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बच्चों का अपहरण करने वाले गैंग के सरगना इलाही पुत्र जुम्मन निवासी टिकरा थाना बिठूर हाल मुकाम ग्राम मुर्रा थाना रसूलाबाद, कमलेश पुत्र सिपाही लाल निवासी मुर्रा, धर्मेंद्र तिवारी उर्फछुन्नू पुत्र शिव कुमार निवासी तिगायी थाना रूरा यूनुस पुत्र कल्लू शाह निवासी तिगांयी थाना रूरा, शमी मोहम्मद अजमत पुत्र गण इस्माइल उर्फ गोपाल निवासी लाल सहाय का पुरवा थाना सचेंडी कानपुर नगर, मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी विकास नगर थाना रसूलाबाद मुमताज पुत्र शमसुद्दीन निवासी महिपालपुर थाना रसूलाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रसूलाबाद पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्यवाही की थी जिसकी विवेचना शिवली पुलिस द्वारा की जा रही थी। शिवली कोतवाल चंद्रशेखर द्विवेदी ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे समी मोहम्मद एवं उसके भाई अजमत पुत्र गण इस्माइल उर्फ गोपाल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त दोनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी वैजनाथ ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए शिवली कोतवाल एवं उनकी टीम को लगाया गया था जिन्होंने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इनामियां बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भाऊपुर चैकी प्रभारी राजीव कुमार, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, सिपाही नरेंद्र पाल सिंह, श्याम शर्मा, अश्विनी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।