Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 60 परसेंट आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

60 परसेंट आरक्षण को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रामगोपाल उत्तम द्वारा 7 सूत्री ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजकर अपनी मांगे पूरे किए जाने का आवाहन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय सामाजिक न्याय मंच द्वारा 7 सूत्री ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री को भेजकर जाति जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने जाट गुर्जर मराठा इत्यादि कृषि एवं पशुपालन से जुड़ी जातियों को पिछड़े वर्ग में शामिल किए जाने विधानसभा एवं लोकसभा में पिछड़े वर्ग के लिए 60% सीटें आरक्षित किए जाने परिसीमन में कुटिलता पूर्वक मुस्लिम कुर्मी यादव एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बाहुल्य सीटों को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करने आरक्षित सीटों को प्रत्येक लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में क्रमवार रीटेट करने पिछड़े वर्ग को न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका के सभी स्थानों पर 60% आरक्षण सुनिश्चित करने प्रमोशन में भी पिछड़े वर्ग को 60% आरक्षण दिए जाने तथा प्रत्येक जनपद में पिछड़े वर्ग के गरीब नवयुवको को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है। संगठन द्वारा चेतावनी दी गई है। कि यदि सरकार 31 जनवरी 2019 तक पिछड़े वर्ग की उक्त मांगों को नहीं मानती है। तो हम 2 फरवरी 2019 बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा के जन्मदिन से उक्त मांगों के समर्थन में पूरे भारत में आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होंगे।