Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओछेलाल सूर्य प्रसाद डिग्री कॉलेज में बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोली

ओछेलाल सूर्य प्रसाद डिग्री कॉलेज में बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोली

छात्रों ने ली अवश्य मतदान करने की शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाताओं में निर्वाचन के प्रति उत्साह भरने एवं महाविद्यालय के छात्रों में भारतीय लोकतंत्र के प्रति आस्था पैदा करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी महाविद्यालयों में प्रथम चरण का मतदान जागरूकता कार्यकम आयोजित करवा रहे हैं। उसी क्रम में आज ओछे लाल सूर्य प्रसाद महाविद्यालय अकबरपुर में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता के जिला कार्डिनेटर रजत गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग अपने घर गाँव के हर मतदाता को जागरूक करें और मतदान केंद्र तक ले जाकर मतदान कराने में महती भूमिका अदा करें। उक्त विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर साधना अवस्थी ने विद्यार्थियों से कहा कि आप लोग देश के कर्णधार हैं और भविष्य में लोकतंत्र के नेतृत्वकर्ता भी बनेंगे। सह कोआर्डिनेटर कल्पना शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र मानवीय समानता की सर्वोत्तम शासन प्रणाली है। सहकोर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि हमारा माननीय निर्वाचन आयोग प्रत्येक मतदाता को भय मुक्त मतदान के लिए पूरा संरक्षण देता है। साथ ही विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की कई रंगोलियाँ बनाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रभारी अनिल द्विवेदी, डॉ सविता पांडेय, अनीता वाला, आई एन त्रिपाठी, मनोज तिवारी, रामजी त्रिपाठी, अरुण अग्निहोत्री, मोनिका द्विवेदी, दीपक तिवारी, विनोद, आशुतोष, संध्या त्रिपाठी, राजू रचना, अनुरूद्ध यादव एवं विद्यार्थियों में गजाला, नजमा, नेहा मिश्रा, पारुल, कौशल, पूनम कमल, आरती कमल, पारुल दीक्षित, अमीषा द्विवेदी, साक्षी गुप्ता, नेहा पाल, शशि निषाद, उर्मिला निषाद सहित एक सैकड़ा से अधिक बच्चे मौजूद रहें।