Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने ग्राम बलाई बुजुर्ग में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

नोडल अधिकारी ने ग्राम बलाई बुजुर्ग में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

शासकीय विद्यालय बलाई बुजुर्ग में स्वच्छ वातावरण व इमारतों के रंगरोगन को देखकर सचिव नियोजन ने जाहिर की खुशी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की सचिव, नियोजन विभाग/जनपद नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने डेरापुर विकास खंड के ग्राम बलाई बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगायी। उन्होंने जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामवासियों को शासन की योजनाओं की लाभपरक योजनाओं से लाभाविंत किया जाये। उन्होंने कहा कि गांव में लेखपाल, एसडीएम, तहसीलदार को समय-समय पर आते रहना चाहिए तथा सम्पन्न होने रहे विकासकार्यों का भौतिक सत्यापन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में सफाई कर्मचारी का तो काम स्वच्छ रखना है साथ ही ग्रामवासी को अपने घरों के साथ साथ अपने आस पास के वातावरण को भी साफ व स्वच्छ रखना है। जिससे गांव को सुन्दर बनाया जा सकता है जोकि दूसरे गांव के लिए एक प्रेरणा श्रोत के रूप में प्रतिबिम्बित होगा।  चौपाल के दौरान ग्रामीण राजेश कुमार पुत्र बाबूलाल ने अवगत कराया कि लगभग 2012 से उनके घर के पास का विद्युत पोल टूटा हुआ है व ट्रान्सफार्मर खराब स्थिति में है। जिससे उन्होंने अभी तक किसी भी प्रकार से विद्युत का प्रयोग नही किया है फिर भी विद्युत विभाग द्वारा उनके मीटर पर लगभग 56 हजार रूपये का बिल आया है। उक्त प्रकरण पर सचिव महोदया द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत को सख्त निर्देश दिये कि कल तक प्रकरण का निस्तारण कराते हुए पूर्ण जानकारी सहित उन्हें उपलब्ध कराये साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि इस प्रकार के प्रकरण भविष्य में प्रदर्शित न हो अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।  चौपाल के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रगति रिपोर्ट में सही अंकन न पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को सचेत किया कि यदि इस प्रकार के त्रुटिपूर्ण/भ्रामक सूचनायें उनके समक्ष प्रस्तुत की गयी तो सम्बन्धित का दायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग व खाद्य एवं रसद विभाग को दिनांक 24 जनवरी 2019 को गांव में कैम्प लगाकर विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विद्युत बिलों व विद्युत से संबंधित अन्य समस्याओं का निस्तारण, राशन कार्ड बनने, राशन कार्ड में हुई त्रुटियों के संशोधन आदि का निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को अवगत कराया कि विद्युत विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत घरेलू व नलकूप के बकाया बिलों पर अधिभार अर्थात ब्याज माफ किया जायेगा। इस योजना की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है अतः आप सभी इस योजना का पूर्ण लाभ उठाये।  जिलाधिकारी व सचिव महोदया द्वारा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत नारायण राठौर व ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता के अथक प्रयासों व विद्यालय के सर्वांगीण विकास की प्रशंसा करते हुए सभी को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिये जाने की घोषणा की।  चौपाल के दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में प्रतिदिन लगभग 14 घण्टे की विद्युत आपूर्ति होती है। स्वच्छ भारत अभियान/स्वच्छ शौचालय निर्माण योजना के अन्तर्गत 145 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा वेस लाइ सर्वे में छूटे हुए 81 परिवारों का सर्वे कराकर चयन किया गया है जिसकी सूचना शासन को भेज दी गयी है। ग्राम पंचायत में 20 गलियां पक्की व 3 गलियां कच्ची है जिन्हें पक्का कराने हेतु शासन से पत्राचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 24 लाभार्थियों को लाभाविंत किया जा चुका है साथ ही पांच लाभार्थियों को लाभाविंत करने के लिए पत्रावली शासन को प्रेषित की जा चुकी है साथ ही पुनः सर्वे कराकर 28 लाभार्थियों को चयनित कर लिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दैवीय आपदा से आवास विहीन होने वाले चार परिवारों को चयनित किया गया है जिसका कार्य प्रगति पर है। ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल योजना के अन्तर्गत 36 इंडियामार्का हैण्डपंप लगे है जिस पर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि 6 हैण्डपंपों में रिबोर/पानी छोडने की समस्या है समस्या के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने जल निगम को शीघ्र अति शीघ्र समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। वृद्धा पंेशन योजना के अन्तर्गत 48 लाभार्थियों को लाभाविंत किया जा रहा है साथ ही 11 लाभार्थियों को लाभाविंत करने की प्रक्रिया की जा रही है साथ ही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा गांव में कराये जा रहे विकास कार्य यथा मनरेगा, खाद्य वितरण, उज्जला, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों से उस का सत्यापन भी कराया गया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, डीडीओ अभिराम त्रिपाठी, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, बीडीओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, पीडी शिव कुमार पाण्डेय आदि जनपदस्तरीय अधिकारीगण सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।