Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देश की युवा पीढ़ी को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत करायेंगेः डॉ. सुधांशु राय

देश की युवा पीढ़ी को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत करायेंगेः डॉ. सुधांशु राय

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। देश की युवा पीढ़ी को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराने और देश के लिए भावी नेतृत्व को विकसित करने के उद्देश्य राष्ट्रीय युवा संसद आयोजित किए जाने की योजना भारत सरकार ने शुरू की है। जिसके क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट का आयोजन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस में आगामी 24 जनवरी 2019 को किया जाना है। इस आयोजन की जिम्मेदारी एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधांशु राय को दी गई है। यूथ पार्लियामेंट के संयोजक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जनपदों के छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच में होगी वे प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं उक्त के संदर्भ में सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजे जा रहे हैं। एवं उल्लिखित है कि छात्र-छात्राएं अपने महाविद्यालय के द्वारा अपना पंजीकरण दिनांक 14 जनवरी 2019 तक करा लें। पंजीकरण की सूचना संयोजक को निर्धारित तिथि तक अवश्य पहुंचाएं एवं दिनांक 18 जनवरी 2019 को पंजीकृत छात्र-छात्राओं हेतु उनकी स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा की जाएगी। जिसमें से कुशल छात्र-छात्राओं को 24 जनवरी को होने वाले यूथ पार्लियामेंट में प्रतिभाग कराया जाएगा। इन छात्र छात्राओं के कुशल प्रदर्शन हेतु दिनांक 21 जनवरी को उनका रिहर्सल भी कराया जाएगा। इच्छुक छात्र छात्राओं में से 50 छात्र-छात्राओं को ही चयनित किया जाएगा । चयन की प्रक्रिया में उन्हें 2 से 3 मिनट का भाषण देना होगा। जिसमें उनकी भाषण कला, विषय की समझ और ज्ञान पर फोकस रहेगा। भाषा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी में हो सकता है। 18 तारीख को होने वाली चयन प्रक्रिया में सभी छात्र-छात्राओं को प्रातः 10ः00 बजे सीनेट हॉल छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कैंपस में उपस्थित होना पड़ेगा। विश्वविद्यालय में प्रथम बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है और उन्हें अपनी संसद को जानने और उसकी प्रक्रिया को समझने में आसानी प्राप्त होगी। जिला स्तरीय यूथ पार्लियामेंट के विजेता छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा और वहां के विजेता छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के यूथ पार्लियामेंट में प्रतिभाग कराया जाएगा उन्होंने बताया कि शहर के शिक्षाविदों को जूरी मेंबर्स के रूप में रखा गया है। जो कि इन छात्र-छात्राओं का चयन करेंगे। इस विश्वविद्यालय से चयनित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बनाने की कोशिश भी की जाएगी। डॉ. सुधांशु के अनुसार इसके अलावा छात्रों का चयन डिजिटल भी किया जाएगा। जिसको राज्य स्तर पर दिनांक 12 जनवरी से प्रचारित किया जाएगा जिसमें इच्छुक छात्र छात्राएं अपना वीडियो अपलोड कर पंजीकरण करा सकते हैं।