Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सचिव नियोजन ने जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक के कार्योलयों का किया निरीक्षण

सचिव नियोजन ने जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक के कार्योलयों का किया निरीक्षण

नीना शर्मा ने ओडीओपी योजना में प्रदेश मे जनपद को गौरवान्वित करने वाले राघव इंडस्ट्रीज का किया निरीक्षण किया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की सचिव, नियोजन विभाग/जनपद नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने विकास भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव नियोजन ने जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, उप निदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने दस्तावेज, कर्मचारियों का हाजरी रजिस्टर, लेखा संबंधी फाइले, कृषि संबंधित फाईलों आदि को देखा तथा पूछतांछ भी की।
निरीक्षण के दौरान सचिव नियोजन नीना शर्मा ने जिला कृषि अधिकारी व उप निदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यूरिया खाद के 35.50 रू0 प्रति बोरी दाम घटने के मामले मे किसानों को घटे दर पर यूरिया उपलब्ध हो उसको यही नही नीना शर्मा द्वारा जिलाधिकारी से कहा कि एक टीम गठित कर दुकानों का निरीक्षण कराये। उन्होंने कहा कि शासन की जो योजनायें चल रही है उसे किसानों तक पहुंचाकर उन्हें लाभाविंत करे। सचिव नियोजन ने एआरकापरेटिव व कृषि विभाग की गयी डिमांड के सापेक्ष कम आपूर्ति पर भी निर्देश दिये कि यूरिया की कमी जनपद मे न हो। सचिव नियोजन को कृषि अधिकारी सुमित पटेल द्वारा बताया गया कि जनपद मे 395 ई-पोस मशीन के जरिये खाद वितरित की जा रही है। वही उन्होंने कहा कि विभाग को डीएम द्वारा टीमे गठित कराकर दुकानों की जांच करने व किसी भी दिशा मे ओवर रेटिंग न हो इस मामले मे विभाग सजग रहे। वहीं उन्होंने बीज के मामले मे भी अधिकारियों से पूरी जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में खाद, उर्वरक, रासायन आदि की किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं को किसानों तक पहुंचाये और उनकी आय बढ़ाने में सहायक बने। सचिव नीना शर्मा ने अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, डीडीओ अभिराम त्रिपाठी, जीएमडीआईसी प्रिया सिंह, उप निदेशक कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इसीक्रम में जनपद में ओडीओपी योजना में प्रदेश मे जनपद को गौरवान्वित करने वाले राघव इंडस्ट्रीज पुखरायां का सचिव नियोजन जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि इंडस्ट्रीज में अग्निसमन यंत्र, चिकित्सा की व्यवस्था रहे तथा किसी भी प्रकार से मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए। सचिव नियोजन ने इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर से फैक्ट्री संचालन हेतु समुचित जानकारी हासिल की। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार राय, जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जीएमडीसी प्रिया सिंह आदि मौजूद रहे।