Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » सट्टेबाजी में एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

सट्टेबाजी में एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा

रूरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। रुरा थाना कस्बा के नहर के समीप एक गल्ला व्यवसायी को पुलिस ने सट्टेबाजी करते युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सट्टेबाजी की सूचना मिल रही थी इसलिये पुलिस इनकी मानीटरिंग कर पुलिस आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है। शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस ने बड़ा कस्बा क्षेत्र के नहर के समीप अभियान के तहत उपनिरीक्षक उम्मेद सिंह चौहान ने एक युवक इरफान पुत्र उस्मान निवासी गांधीनगर रुरा को पुलिस ने सट्टे की पर्ची और 1750 नगद के साथ पकड़ लिया थाना इंचार्ज बी एस राठी ने बताया कि आरोपी इरफान पुत्र उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।