Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपर पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण कर जनता से की वार्ता

अपर पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण कर जनता से की वार्ता

कस्बे वासियों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग, कस्बे में शराबियो के हुड़दंग से होती है परेशानी
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने जनता से सीधे वार्ता कर, मांगी राय। वही पुलिस कर्मियों के वार्ता के दौरान फूले हाथ पांव। कस्बे की समस्याएं जिस तरह अपर पुलिस अधीक्षक के सामने आनी शुरू हुई तो कस्बा इंचार्ज सहित कईयों के रोंगटे खड़े कर दिए। अपर पुलिस अधीक्षक को कस्बे वासियों ने बताया कि लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाए और नियमित गस्त कराई जाए। और कस्बे में शराबियों के आतंग से परेशान है कस्बा वासी। पुलिस पर नहीं होता कोई असर। जब तक समाज का आम आदमी अपराध के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तब तक अपराध पर अंकुश लग पाना संभव नहीं है क्योंकि जनता भी सादी वर्दी की पुलिस है पुलिस की ही तरह जनता को भी कानून का पालन करवाने का अधिकार है। जिस दिन हम सब कानून का पालन करना सीख जाएंगे उस दिन न तो अपराध रहेगा और न ही अपराधी। उक्त बात बुधवार को शिवली कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से सीधी वार्ता करते हुए कही। उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे तथा क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव कोतवाली परिसर एवं मेस की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों एवं दरोगाओं से राइफल एवं पिस्टल भी खुलवा कर देखी। कई दरोगा छिपते नजर आए। कोतवाली की सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद पाकर कोतवाल चंद्र शेखर द्विवेदी की पीठ थपथपाई।
बुधवार को शिवली कोतवाली का वार्षिक मुआयना करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने सबसे पहले सलामी ली। इसके बाद सभी वस्तुओं को चेक किया इस दौरान उन्होंने दरोगाओं से पिस्टल खुलवाई तथा सिपाहियों से इंसास राइफल के बारे में जानकारी लेते हुए खोलने को कहा। दीवान नरेंद्र सिंह ने इंसास राइफल खोल कर दिखा दी तथा उसके बारे में पूरी जानकारी भी दी। वहीं भाऊपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने दी पिस्टल खोलकर दिखा दी जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी। निरीक्षण के दौरान कोतवाली पर एकत्र संभ्रांत लोगों के बीच सीधा संवाद करते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस के रवैए के बारे में पूछा। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि वह लोग हमेशा हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाएं गाड़ी चलाते समय फोन पर बात ना करें तथा कभी भी शराब के नशे में वाहन ना चलाएं। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि अगर कहीं कोई छोटी मोटी घटना हो जाती है तो उत्तेजित होकर सड़कों पर जाम न लगाएं क्योंकि जाम लगने से आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कस्बे के व्यापारियों से अपील करते हुए का कि वह लोग अपनी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं जिससे जरूरत पड़ने पर सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा पुलिस और जनता के बीच फासला नहीं होना चाहिए बल्कि मैत्री भाव होना चाहिए जिससे अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के सभी अभिलेखों बंदी ग्रह माल ग्रह तथा कार्यालय का मुआयना किया। आरक्षी आवासों के साथ ही मैस का निरीक्षण कर कोतवाली परिसर की साफ सफाई व्यवस्था भी देखी। पूरा परिसर साफ-सुथरा व हरा भरा देख कर संतोष व्यक्त किया। वही कस्बे में शराबियों से हो रही हुड़दंग को भी लोगों ने पुलिस अधीक्षक को बताकर सख्त कदम उठाने की मांग की है वही कोतवाली में बैठक को लेकर लोगों में चर्चा रही कि पुलिस कुछ चुनिंदा लोगों को थाने में चुपचाप बैठक कर ली जाती है जिससे पुलिस प्रशासन की बात अधिकारियों तक न पहुँचे। बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान शिव, सौरभ चतुर्वेदी, शिव शरण मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, राम नारायण राजपूत, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामप्रताप सिंह चैहान, साहुल दीक्षित, युवा भाजपा नेता चारू अवस्थी, दिनेश तिवारी, एसएसआई सुधाकर पांडे, एस आई राम अवतार, सत्यपाल सिंह, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।