Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खीरों कस्बे में शहीदों को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

खीरों कस्बे में शहीदों को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

खीरों/रायबरेली, जन सामना संवाददाता। खीरों कस्बे में शहीदों की शहादत में कैंडल जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल जलाकर शहीदों की शहादत को सम्मान दिया गया और उसके पश्चात दो मिनट के लिए शोकसभा भी आयोजित की गई। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के अब तक 44 जवान शहीद हो चुके है। इनमे से 12 जाबाज उत्तर प्रदेश से है। इस आत्मघाती हमले में दो दर्जन से अधिक जवान घायल भी हैं। जिसमे से कई की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश – ए-मोहम्मद ने ली है। जिस आतंकी ने इस हमले को अंजाम दिया है उसका नाम आदिल अहमद डार है। और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया और कहा कि हमें कड़ी निंदा नहीं चाहिए पर अब एक आतंकी जिंदा भी नहीं चाहिए। जगह जगह पर लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं इसी घटना से दुखी लोग शुक्रवार को कस्बे के जन समुदाय ने भी रामलीला मैदान के पक्का ताल पर कैंडल जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की कैंडल मार्च निकाला गया। कस्बे के व्यापारी,पत्रकार सहित युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे भी लगाये। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह राठौर, धर्मेंद्र भारती, बृजेश यादव, शिवराज वर्मा, बफून, मनोज, बबलू यादव, अनूप, नीरज हंस, दीपक कनौजिया, विकास कुमार, रिजवान, अरशद, मुतीक अली, भोला शुक्ला, भूलन हलवाई, जफरुद्दीन, आशू पटेल,नीरज हलवाई, अभय सिंह, उदयराज, सुधीर यादव, अनूप यादव, सजीवन यादव, सहित जनसमुदाय मौजूद रहे।