Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो लोगों को जहरखुरानी का शिकार बना कर लूटा

दो लोगों को जहरखुरानी का शिकार बना कर लूटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर जहरखुरानी के शिकार दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र मौहम्मदाबाद के समीप हाईवे के किनारे एक युवक को कुछ लोगों ने अचेत हालत में पडा देखा जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने अचेत युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां अचेत युवक ने होश आने पर अपना नाम थाना टूण्डला क्षेत्र के सिरोलिया निवासी 20 वर्षीय संजय पुत्र शिवकुमार बताया युवक आगरा की ओर से अपने घर लोट रहा था। रास्ते में उसको जहरखुरानी का शिकार बनाकर मोबाइल नगदी लूट ले गये। दूसरी घटना में थाना खैरगढ़ क्षेत्र के मौजीराम का बाग निवासी 45 वर्षीय दिनेशचन्द्र पुत्र रामसनेही को भी अज्ञात लोगो ने जहरखुरानी का शिकार बना लिया। जिसको भी अचेत हालत में टूण्डला क्षेत्र हाईवे से उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां दोनो जहरखुरानी के शिकार लोगो का उपचार किया गया।