Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवरलोड न लादने पर मालिक ने की चालक से मारपीट

ओवरलोड न लादने पर मालिक ने की चालक से मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। हमीरपुर से मौरंग लादकर बहराइच जा रहे ट्रक चालक ने मजदूरी मांगने पर मालिक द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अशोक नगर दक्षिणी निवासी स्वर्गीय राम प्रकाश यादव के पुत्र रामू ने बताया कि वह करीब 10 वर्षों से गोविंद इंटरप्राइजेज में ट्रक चालक के तौर पर नौकरी कर रहा है। आज दोपहर वह हमीरपुर स्थित कलौली तीर मोरंग खदान से मौरंग लादकर बहराइच जा रहा था। जब उसने ट्रक मालिक गोविंद कुमार उर्फ राजा से अपनी मजदूरी मांगी तो गोविंद ओवरलोड ना लादने का उलाहना देकर गाली गलौज करने लगा विरोध पर गोविंद ने उसे बुरी तरीके से मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।