
फिरोजाबाद। जायन्टस् ग्रुप महिला शक्ति द्वारा रैना रोड नानकचन्द्र की कोठी पर मंगलवार को सैकडों गरीब असहाय लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरत किये गये।
इस मौके पर महिला शक्ति की अध्यक्षता वर्तिक जैन ने बताया कि असहाय गरीब लोगों को महिला शक्ति द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर लगाया था। जिसमें जिन लोगों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया था उनका जिला अस्पताल में आपरेशन कराया गया। जिनको काले चश्में उसी समय दे दिये गये थे। जिन लोगो की आॅखे कमजोर थी, उन लोगों के चश्मे के नम्बर एकत्रित करते हुूए चश्मा बनाने के लिए भेजा गया था। आज लगभग 400 लोगों को चश्मा वितरत किये गये है। इस मौके पर महिला शक्ति की मिथलेश शर्मा के साथ समाजसेविका कल्पना राजौरिया व पूरी टीम ने सहयोग कर लोगों को चश्मा वितरत कराये। चश्मा पाने के वाद लोगों में काफी खुशी देखी गयी।