Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय

निर्वाचन के दौरान कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार तथा सभी विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके तहत कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्वाचन संबंधी कार्याे को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने तथा समयबद्ध सूचनाओं/रिपोर्ट के प्रेषण न होने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त तहसीलदार आदि सभी को निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगे। उन्होंने आदेशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की हीला हवाली होती है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।