थाना क्षेत्र के गांव सिरौलिया का मामला
चार नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ हुआ मुकदमा
टूंडला। लगभग साढ़े चार माह पहले हुई युवक की हत्या के मामले में परिजनों ने चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिरौलिया निवासी प्रेमवीर सिंह पुत्र कालीचरन का आरोप है कि 24 अक्टूबर 2018 को दोपहर के समय उनके छोटे भाई छोटेलाल का गांव के ही लोकेन्द्र पुत्र रमेशचंद्र से विवाद हो गया था। ग्रामीणों ने इस मामले को शांत करा दिया था। देर सायं लोकेन्द्र आधा दर्जन से अधिक लोगों को लेकर जबरन घर में आ धमका। उस दौरान उनका छोटे भाई छोटेलाल, श्याम सुन्दर, पत्नी नीलम मौजूद थे। सभी ने मिलकर लाठी, डंडों से छोटेलाल को जमकर पीटा, बचाने आए भाई श्यामसुन्दर के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान सभी ने मिलकर छोटेलाल को दबोच लिया। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद शव को मौके पर छोड़कर आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल भाई को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। कई बार शिकायत करने के बाद भी जब मुकदमा नहीं हुआ तो उन्होंने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर लोकेन्द्र निवासी गांव सिरौलिया, नेपाल सिंह, जयपाल सिंह पुत्रगण वाचाराम, दिनेश पुत्र जयपाल सिंह निवासीगण गांव गढ़ी दया थाना नारखी व तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।