Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़

चोरी की सात बाइकों असलहों के साथ तीन गिरफ्तार
मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। मुगलसराय चन्दौली पुलिस ने बिहार औरंगाबाद के रहने वाले तीन लोगो के पास से विभिन्न कम्पनियों की सात चोरी की बाइकें बरामद करने का दावा किया है। इनके पास से दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। इस बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।
बतादें कि पिछले कुछ दिनों से मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र में में बाइक चोरों का गिरोह तेजी से सक्रिय़ हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस इस गिरोह को पकडने के लिए प्रयासरत थी। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरों का गिरोह वाराणसी मुगलसराय रोड पर एक स्कूल के पास किसी लूट कांड की योजना बना रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल मिली, पूछताछ में पता चला है कि ये लोग यूपी से चोरी की बाइक को बिहार में बेचते थे। तीनों युवक औरंगाबाद बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। जिनके बताने पर पुलिस ने पड़ाव क्षेत्र से पांच और मोटरसाकिलें बरामद की है। गिरोह का सरगना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में रहकर गैंग को चलाता था।