Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे: डीएम-एसपी

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे: डीएम-एसपी

फ्री एण्ड फेयर निर्वाचन के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध: डीएम-एसपी
रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभाकक्ष में जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष निर्भीक भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन सम्बन्धी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के साथ ही उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी आदि टीमें पूरी तरह से सक्रिय रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन फ्री एण्ड फेयर पीसफुल तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने ने कहा कि किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करें। निर्वाचन की सुचिता को बनाये रखने के लिए प्रयोजनार्थ निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र मे अत्यधिक प्रचार खर्चे, रिश्वत आदि पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पूरे मनोयोग व टीम भावना से कार्य कराना होगा। टीम में लगे अधिकारी परस्पर एक दूसरे से बेहतर सामाजस्य बना लें। टीमों को क्या करना है इसे भली-भांति जान लें अवैध रूप से चुनाव प्रचार सामग्री पैसा, साड़ी, मोबाईल आदि का वितरण जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हो सकता है इसकी जांच करते रहें।
बैठक में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, एडीएम उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति व राम अभिलाष, एएसपी शशी शेखर सिंह ने भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी। गठित टीमों ने अपना परिचय भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिया।
इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार उपस्थित थे।
अनावश्यक किसी को परेशान न करें, कार्य आयोग की व नियमों के अनुरूप हो-डीएम
रायबरेली। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि गठित टीमें अपनी गाड़ियों पर लाउण्ड स्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार भी करते रहे कि अवैध धन वितरण, खाद्य सामग्री वितरण करना आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने ने कहा कि जो भी कार्य करें उसकी सूचना कंट्रोल रूम पर भी दें। टीमें जो भी कार्य करें आयोग के निर्देशों के अनुपालन में ही करें। गैर वाणिज्यिक हवाई अड्डो, हेलीपैड में जांच आदि कर सकते है। उड़नदस्ता टीम निर्वाचन से सम्बन्धित पोस्टर, बैनर आदि पर प्रिटिंग प्रेस आदि का नाम भी लिखा देखे। पूरी तरह से सर्तक रहकर कार्य करें। धार्मिक कार्य शादी विवाह आयोजन पर भी कड़ी निगरानी रखी जाये। देखे यह कार्य कोई राजनैतिक दलों द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम तो नही है। जांच के समय वीडियोंग्राफी, जांच निष्पक्ष, निर्भीक होकर करें। किसी को अनावश्यक परेशान न करें जो भी कार्य हो आयोग की व नियमों के अनुरूप किया जाये। टीमें सुरक्षा कर्मियों को साथ मे रखें तथा रिपोटिंग सही व समय पर करें। रिपोटिंग या समस्याओं के निवारण के लिए एडीएम न्यायिक रामेश्वर नाथ तिवारी 7355047651 से भी सम्पर्क कर सकते है।
अवैध शराब, आर्मस, धन आदि से चुनाव प्रभावित होने की दशा में जांच के निर्देश-एसपी
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में देखे कही एमसीसी का उल्लंघन तो नही हो रहा है सरकारी सम्पत्तियों पर प्रचार सामग्री तो नही लगी हों यदि कई लगी हो तो उसे तत्काल हटवा दें। जो व्यक्ति अपने घरों पर किसी राजनैतिक पार्टी या प्रत्याशी का बैनर या झण्डा लगाता है तो उसकी अनुमति व सहमति होना भी जरूरी है। आर्दश आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लघन न हों। टीमें अपना एसएसटी नम्बर को जरूर याद रखें बैरियर पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाये। औचक सरप्राइज भी चैकिंग भी करते रहे। अवैध शराब, अवैध आर्मस, अवैध धन आदि जिससे चुनाव प्रभावित हो तो उसकी जांच अवश्य करें।