Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शक में प्रेमी ने युवती को पिलाया जहर

शक में प्रेमी ने युवती को पिलाया जहर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक तरफा प्यार में पागल युवक ने अन्य युवक से दोस्ती करने का आरोप लगाकर युवती को प्रताड़ित किया और दुष्कर्म के बाद जहर पिला दिया जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी गैंग की महिलाओं के साथ थाना सजेती पहुंची महिला ने थाना सजेती पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पुत्री गांव में ही खुले प्राइवेट प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी। जिसमें ग्राम ललकी पुरवा का युवक भी पढ़ाता था आरोप है युवक ने मूसानगर मंदिर जाते समय युवती के फोटो खींचकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। बीती 11 मार्च को मूसानगर मंदिर दर्शन को गई युवती के साथ आरोपी युवक ने साथीकी मौजूदगी में जबरन झाड़ियों मेंदुष्कर्म किया और उसकी फोटो वायरल कर दी प्रताड़ित युवती ने जब उससे रहम की भीख मांगी तो युवक ने उसे जहर खाने के लिए मजबूर किया। जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई घर पहुंची युवती ने आप बीती घर वालों को बताई घर वाले घायल युवती को लेकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल जाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई। पीड़ित युवती की माता ने सजेती पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। सजेती पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।