Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचक कार्मिक डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करें: डीएम

निर्वाचक कार्मिक डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करें: डीएम

2017.02.02 04 ravijansaamnaडाक मतपत्रनिर्गत करने के लिएआवश्यक मतपत्र-12 व डाक बैलेट पेपर की विस्तार से दी जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के उदे्श्य से सभी एसडीएम तथानिर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने निर्देश दिये है कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिदिन दिये जा रहे दिशा निर्देशों को नियमित रूप से पढ़कर उसका अनुपालनकरें प्रत्येक दशामें विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व भय रहित तरीके से सम्पन्न करानाहै उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का किसीभी दशा में उल्लंघन न हो जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा डाक पत्र द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रक्रिया में मतदान ड्यूटी पर लगे समस्त कार्मिकों का मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया है। डाक मतपत्रद्वारा ड्यूटी पर लगे कार्मिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है इसमें कार्मिकों के साथ वीडियोग्राफर,वाहन चालक, परिचालक,क्लीनर, होमगार्ड सभी राजनैतिकदलों के एजेन्ट आदि भी सम्मलित है। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कार्मिकों को डाकपत्र निर्गत करने के लिए आवश्यक प्रपत्र-12 प्रार्थना पत्रकी प्रति उनकी ड्यूटी के साथ दे दी गयी है। हस्ताक्षर करके नोडल अधिकारी को प्रशिक्षण के दिन विधानसभाबार लगे कउन्टर पर लगे कर्मियों को देना होगा, संबंधित आरओ को डाकपत्र निर्गत करने का अनुरोध किया जायेगा। 3 फरवरी को सभी विभागाध्यक्ष 11 बजे तक अपने विभाग से निर्वाचन ड्यूटी पर लगे समस्त कार्मिकों केप्रपत्र 12 भरवाकर निर्धारित प्रारूप में सूचीवद्ध कर डीएफओ कार्यालय प्रभारी पोस्टल बैलट माती में भिजवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विस्तार से पोस्टल बैलट द्वारा मतदान करने की विस्तारसेजानकारीदी। इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।