Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस कप्तान ने एस-10 सदस्यों व नागरिकों के साथ की बैठक

पुलिस कप्तान ने एस-10 सदस्यों व नागरिकों के साथ की बैठक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह सीओ शैलेंद्र सिंह कोतवाल हरमीत सिंह सहित घाटमपुर सजेती व विधनू थानों का पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बैठक में गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर पुलिस कप्तान के सुझाव सुनें। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव व होली पर्व को सकुशल एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तथा क्षेत्र में बिक रही नकली शराब सिंथेटिक दूध खोया आदि पर अंकुश लगाने के लिए नागरिकों को जागरुक किया गया। पुलिस कप्तान ने कहा कि किसी भी दुकान या अन्य स्थान पर चोरी छुपे शराब बिकती दिखाई दे तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम व अधिकारियों को सूचना दें, त्यौहार व चुनावी माहौल खराब करने वालों धर्म जाति संप्रदाय के नाम पर वोट मांगने वालों पर नजर रखें और पुलिस को जानकारी देते रहे। उन्होंने कहा कि नकली शराब कांड के बाद हर नागरिक की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अगर अवैध रूप से कहीं शराब बेची जा रही है, और पुलिसकर्मी उस में सन लिप्त हैं। तो गोपनीय सूचना दें, उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का हवाला देते हुए उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाया कि दोष सिद्ध होने पर पुलिस कर्मी की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। गड़बड़ी करने, झूठी अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी। लोकसभा प्रत्याशी अगर शराब और रुपए बांटते है। तो शिकायत करें और आसपास के जनमानस को भी जागरूक करें।