Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान करने के लिए प्रशिक्षण स्थल मंडी समिति में की गई व्यवस्था

मतदान करने के लिए प्रशिक्षण स्थल मंडी समिति में की गई व्यवस्था

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा है कि मतदान हेतु नियुक्त पोलिंग पार्टी के सभी सभी पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने के लिये प्रशिक्षण स्थल मंडी समिति हाथरस में तीनों विधानसभा वार सुविधा केन्द्र की व्यवस्था की गई है। उन्होंने विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ के समस्त प्रत्याशियों/उनके पोलिंग एजेंट से कहा है कि मतदान कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान करने के दौरान यदि वह उपस्थित रहना चाहें तो प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रह सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये हैं और कहा है कि निर्धारित प्रशिक्षण में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की अनुपस्थिति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 134 तथा आईपीसी की धारा-174 के अंर्तगत दण्डनीय अपराध होगा तथा संबंधित दोषी कार्मिक के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के अलावा एफआईआर दर्ज कराकर दंडनीय कार्यवाही की जायेगी।