Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘रन फार वोट’ मैराथन रैली का आयोजन कल

‘रन फार वोट’ मैराथन रैली का आयोजन कल

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जनपद के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का इस्तैमाल करने के लिये जागरूक करने हेतु मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंर्तगत कल 3 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से पुलिस लाईन से एमजी पालीटैक्निक तक ’’रन फार वोट’’ मैराथन रैली का आयोजन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह इस मैराथन रैली को रवाना करेंगे। मैराथन रैली सिटी रेलवे स्टेशन, तालाब चैराहा, घण्टाघर, रोडवेज बस स्टैण्ड होते हुए एमजी पौलीटैक्निक पर सम्पन्न होगी। श्री अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपद के सभी मतदाताओं का आव्हान किया है कि वे लोकतंत्र की जडों को मजबूत करने करने के लिये मतदान के इस महायज्ञ में अवश्य सहभागिता करें और आगामी 11 फरवरी 2017 को किसी दबाव, लोभ-लालच मंे आये बिना निर्भय होकर स्वविवेक से वोट डालकर अपने मताधिकार का इस्तैमाल जरूर करें।