Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

डीएम ने मतदाता जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्र्तगत स्वीप के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रचार वाहनों को आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों की ओर जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह प्रचार वाहन जनपद के चारों विधानसभाओं में जायेगी विभिन्न पोस्टर स्लोगन आदि से मतदाताओं को जागरूक करेंगे तथा मतदाताओं को ईवीएम मशीन व वीवीपैट के संचालन आदि की जानकारी भी देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन माती से मतदाता जागरूकता अभियान के बैनर, होर्डिंग लगे विभिन्न वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह वाहन जनपद के कोने कोने में जाकर मतदाताओं में जागरूकता फैलायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य मतदाताओं को घर से निकालकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए स्लोगन गीत सहित विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों को निर्देश दिये कि जनपद के भीड वाले स्थालों, चौराहों, बाजारों आदि जगहों पर मतदाता जागरूकता की ज्यादा प्रचार प्रसार करें। उन्होनें सड़क पर जा रहे विभिन्न वाहनों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्टीकर लगाकर उन्हंे 29 अप्रैल 2019 को बड़ी संख्या में पोंलिग बूथ पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रभारी अधिकारी स्वीप/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, एआरटीओ, जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप सिंह चौहान व सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।